Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण परेशान, JLKM नेता ने संभाला मोर्चा, वन रेंजर को सुनाई खरी खोटी 

9/8/2025 7:04:46 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड के ग्रामीण जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक से परेशान हैं। खेतों की फसल बर्बाद हो रही है, घर टूट रहे हैं और कई लोग घायल हो चुके हैं। इसी पीड़ा को लेकर “जंगली हाथी भगाओ, किसानों की फसल बचाओ संघर्ष समिति” के बैनर तले ग्रामीणों ने कॉलेज मोड़ से वन कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और जोरदार नारे लगाए। वन कार्यालय पहुंचकर किसानों ने घेराव किया और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। उनकी प्रमुख मांगों में शामिल था: फसल बर्बादी पर प्रति एकड़ ₹1 लाख मुआवज़ा, हाथियों द्वारा तोड़े गए घरों की तत्काल भरपाई, मृतक किसानों के आश्रितों को ₹25 लाख और घायलों को ₹5 लाख सहायता, गांवों में स्थायी सुरक्षा उपाय—सायरन, सोलर लाइट और बचाव उपकरण, खेती छोड़ चुके किसानों को प्रति एकड़ ₹30,000 वैकल्पिक मुआवज़ा आदि शामिल है। इस आंदोलन में JLKM पार्टी के तरुण महतो भी शामिल हुए। उन्होंने लाइव आकर अपने समर्थकों को आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया और वन रेंजर से वार्ता की। उन्होंने सवाल उठाया कि “बंगाल में हाथियों के निराकरण के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध हैं, लेकिन झारखंड में ऐसा क्यों नहीं? यहां प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण और सुरक्षा उपाय क्यों नहीं किए जा रहे?” 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट