Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

असंतुष्टों की स्थिति कहीं बीच मझधार में जदयू की नैया बुडो न दे

9/7/2025 3:42:25 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नित्य नये-नये अपडेट आ रहे हैं । उम्मीद लगाई जा रही है कि आगामी नवंबर माह में न केवल चुनाव हो जाएगी बल्कि नई सरकार की भी घोषणा हो सकती है। वैसे इस बार यह अटकलें तेज हो गई है की चुनाव से पहले कहीं जदयू के अस्तित्व पर खतरा तो नहीं ? बिहार की राजनीति में जातीय स्वार्थ एक बड़ी फैक्टर होती है । आमतौर पर देखा गया है चुनाव में प्रत्याशी के दौड़ में टिकट न मिलने की स्थिति में कई राजनीतिक नेता दल बदल करते हैं। ऐसे वातावरण में विकास का फैक्टर फेल भी हो जातें है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने शासनकाल मे कुशासन समाप्त कर सुशासन लाने की हर कोशिश की। लेकिन चुनाव आते ही टिकट न मिलने की असंतुष्टि कहीं पार्टी को चुनाव के बीच मझधार में धोखा ना दे दे इस बात की चिंता मुख्यमंत्री नीतीश को सताने लगी है। तनाव की स्थिति में वह एन केन प्रकारेन इससे उबरने के लिए विभिन्न कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोशिश कितना कारगर होती है यह तो बाद में ही पता चलेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर इस फैक्टर में जदयू फेल होती है तो उसका नुकसान एनडीए पर पड़ता है या फिर विपक्षी इंडिया गठबंधन उठा लेती है ? वैसे जानकारों का मानना है कि एनडीए के मतदाता भूल से भी इंडिया गठबंधन की ओर नहीं जा सकते, इसलिए हो सकता है कि इसका फायदा निर्दलीय या फिर भाजपा को ही मिल जाय। सतरंज में राजा पर चेक की स्थिति मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष आ गई है। चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं नेताओं का पार्टी से टूटना चुनाव में कहीं जदयू के लिए खतरनाक ना हो जाए। वैसे चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही बिहार की नीतीश सरकार विकास को लेकर कैबिनेट बैठक कर ताबड़तोड़ विकास का पिटारा खोल रहे हैं। हालांकि इसका अर्थ दूसरा कुछ लगाना अभी तक उचित नहीं जान पड़ता। वैसे अंधा के लिए एक आंख उसकी जीवन होती है । विपक्षी राजद और कांग्रेस यही चाहेंगे कि संबंधित संभावनाएं बलवती हो और बिहार में इस बार परिवर्तन दिखाई पड़े ताकि उनकी डूबती नैया को किनारा मिल सके। वैसे चुनाव के पहले इस प्रकार की सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकते हैं। बिहार की चुनावी कसरत में परिणाम का ऊंट किस करवट बैठता है यह अब तक परिदृश्य साफ नहीं।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव टेस्ट