Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कांवर की बेहतरीन सजावट देखनी  है तो पहुंचे मुंगेर की  कच्ची कांवरिया पथ 

7/17/2025 4:11:12 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : कहते है की अस्था को किसी प्रमाण की जरुरत नहीं पड़ती । और यह देखने के लिए आपको बाबा मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पहुंचना होगा । जहां शिव के प्रति आस्था के एक से बढ़ कर एक रूप देखने को मिल जाएंगे। सावन माह की शुरुआत हो चूकी है , बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भक्त लगातार हाजरी लगाने के लिय सुल्तानगंज से मुंगेर होते हुए देवघर के लिय निकल रहे है । इस कड़ी में कई अनोखे कांवर भी देखने को मिल रहे हैं । उसमें सबसे विशेष और अनोखा 54 फीट का एक कांवर मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर देखने को मिला । इस 54 फिट कांवर को बहुत ही बेहतरीन ढंग से सजाया गया है , कांवर पे कई भगवानों के मूर्तियों को स्थापित कर घुंघरुओं को लगाया गया है । एक साथ 9 कांवरिया इस कांवर को उठा कर चलते है । जानकारी के अनुसार  पटना सिटी के श्री श्री विशाल शिवधारी संघ पटना के कांवरियों के द्वारा यह अनोखा कांवर बनाया गया है। और  इस जत्थे में 300 से 400 कांवरिया शामिल हैं । जत्थे में शामिल भक्त विभिन्न टोली में बंटकर बारी-बारी से कांवर लेकर 105 किमी की यात्रा तय कर रहे है ।  रास्ते में श्रद्धालु ढ़ोल, मंजिरा के साथ नाचते गाते देवघर के बाबाधाम पहुंचेंगे । यह जत्था बुधवार सुल्तानगंज में जल भलकर देवघर के लिए रवाना हुआ और 54 घंटे में बाबाधाम पहुंच जाएगा ।  कांवरिया रोहित रंजन ने बताया कि इस कांवर को 48 घंटे की भीतर बना लिय गया । टोली में 300 से 400 कांवरिया शामिल है ।  यह संघ 2008 से ही 54 फिट कांवर ले देवघर जा रहा है बीच के करोना काल में नहीं गए बाकी ये हर साल जा रहे है।  उनके इस तरह से कांवर ले जाने का एक ही मकसद है विश्व में शांति और भाईचारा बना रहे । भरता में एकता और अखंडता बना
रहे । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट