Date: 05/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आक्रोश सभा में नेताओं ने चेताया लाठी चलाने वाले सेल के गुंडे पर कारवाई नहीं हुई तो होगा चक्का जाम    
 

7/18/2025 5:54:13 PM IST

103
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baliyapur  : बलियापुर के आसवानी में आज विस्थापन विस्थापित संघर्ष मुक्ति मंच तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। यह सभा बीते दिनों सेल,के एम पी टी एल के लोगो और प्रशासन द्वारा आदिवासी ग्रामीणों और रैयतों , महिलाओं पर किए गए लाठी चार्ज एवं मारपीट के विरोध में किया गया।सेल के  जिन गुंडों ने आदिवासी महिलाओं के साथ, रैयतों को पीटा है उस पर करवाई नहीं हुई तो सेल का चक्का जाम तबतक करेंगे जब तक लाठी चलाने वाले सेल के गुंडे पर कारवाई नहीं हो जाती है। जमीन अधिग्रहण करने के विरोध में आए किसानों - महिलाओं को सेल कंपनी की ठेका कंपनी केटीएमपीएल ( कल्याणेशवरी टासरा माइनिंग प्राईवेट लिमिटेड) एवं प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक घसीट घसीट कर मारपीट के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया। एक तरफ किसानों के पास जमीन  का खतियान,रसिद  है वहीं कंपनी गुंडों - प्रशासन के सहारे कृषि जमीन पर कंपनी कब्जा करना चाहतीं हैं। दिल्ली में 13 माह चली  किसान आन्दोलन  750 किसानों शहादत के पश्चात तीनों कृषि कानून रद्द करना पड़ा, किसानों के विरोध के कारण सोनहातु में जिंदल शिलान्यास रद्द करना पड़ा, कोयलकारो परियोजना रद्द करना पड़ा  यह अन्नदाता किसानो की ताकत है। झामुमो  विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा जबरन जमीन अधिग्रहण व किसान अत्याचार के खिलाफ विधानसभा के अन्दर एवं बाहर जोरदार ढ़ंग से उठाएंगे,माले विधायक चन्द्रदेव महतो ने कहा झारखंड में कंपनी राज नहीं चलेगा, किसानों के हक के साथ हम खड़े रहेंगे। कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में खेतिहर जमीन का अधिग्रहण होने नहीं दिया जाएगा, इसका सवाल विधानसभा में गठबंधन के विधायक उठाएंगे।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट