Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

3 मंजिला इमारत में लगी आग, इलाके में दहशत

6/11/2025 1:15:39 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक तीन मंजिली इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने की पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है। इस आगलगी को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को दो बार पानी भर कर आना पड़ा। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मौके पर तुरंत पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
आग की सूचना से पूरे इलाके में अपरा तफरी मच गई। तुरंत हिंदपीढ़ी थाने को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद घंटों मेहनत कर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
इलेक्ट्रिक स्कूटी के कारण घर में लगी आग
इस आग लगी के पीछे की वजह घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी बताई गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज में लगाया गया था। जिसमें पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी और फिर आग की लपटे घर के समान को अपने चपेट में ले लिया। जिससे पूरा घर आग की लपटों से घिर गया। देखते ही देखते घर में रखे इलेक्ट्रिक ऑटो समेत लाखों के सामान जलकर खाक हो गए। हालांकि इस आग लगी की घटना के बाद घर के सदस्यों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कोयलांचल लाइव डेस्क