Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर में दिखा बिहार बंद का असर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मां के अपमान पर जताया आक्रोश

9/4/2025 12:34:17 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Munger : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में भाजपा द्वारा आज बिहार बंद का मुंगेर में भी असर दिख रहा है । भाजपा कार्यकर्ता विशेष कर महिला कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों के निकल कर बीकापुर , कौड़ा मैदान ,मुख्य बाजार सहित चौक चौराहो पर बंद करवा रहे हैं। बंद करवा रहे  भाजपा के प्रदेश कार्य समिति महिला मोर्चा मुंगेर सुमेधा आर्य ने बताया कि कांग्रेस राहुल गांधी और राजद तेजस्वी यादव के मंच का उपयोग प्रधानमंत्री के स्वर्गीय मां को गाली देने के लिए किया गया यह काफी निंदनीय अशोभनीय है और इस के लिए उन सभी को देश के जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए । इस तरह गाली देना किसी के भी संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकता है और खास कर किसी की मां को गाली देना यह कतई बर्दाश्त नहीं है । खास कर हम महिलाएं इसका खुल कर विरोध करेगी। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट