Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

औरंगाबाद में एनडीए कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बिहार बंद के दौरान मां के सम्मान की हुंकार  

9/4/2025 11:32:08 AM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Aurangabad :औरंगाबाद एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया बिहार बंद ANH तथा सड़क को मुख्य मार्ग रमेश चौक को किया पूरी तरह जाम कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर दुकान करा रहे हैं बंद मां बहन कीअपमान का कर रहे हैं विरोध। औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व मां को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के मंच से गाली दिए जाने के मामले को लेकर देश में उबल है और इसको लेकर विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ एनडीए गठबंधन के नेताओं के द्वारा बयानों का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा आहूत बिहार बंद का औरंगाबाद में असर देखा गया। यह बंदी सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आहुत की गई है। बंदी के समर्थन में एनडीए गठबंधन के नेताओं के द्वारा सुबह से ही शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर लोगों से बंद की अपील की गई। बंदी में शामिल नेताओं ने कहा कि यह बंद देश की महिलाओं के सम्मान को बचाने के लिए है। महागठबंधन के नेताओं के द्वारा अपनी संस्कृति उजागर कर दी गई है और आज पूरा बिहार हर मां के सम्मान के लिए सड़को पर उतर कर बंद को सफल बना रहा है। क्योंकि मां के अपमान को यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट