Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गया में एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया बिहार बंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ किया प्रदर्शन

9/4/2025 12:34:17 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Gaya Ji : बिहार की राजनीति आग की लपटों सी धधक उठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ दरभंगा में दिए गए अमर्यादित बयान ने पूरे प्रदेश की सियासत को हिलाकर रख दिया है। इस बयान के विरोध में एनडीए ने आज सुबह  7 बजे से 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया और सुबह से ही इसका असर सड़कों पर दिखने लगा है। भाजपा, जदयू, लोजपा(रा), हम और रालोमो के कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर सड़क पर उतरे और बाजारों को बंद कराने लगे है। सीवान, दरभंगा, आरा, पटना समेत कई जिलों में यातायात पर प्रभाव पड़ता दिख रहा है, दुकानें बंद हो गईं और लोग घरों में कैद नजर आए। हालाकि राजधानी पटना में इसका कोई असर नहीं देखा जा रहा है। वहीं एनडीए नेताओं ने साफ कहा है “यह केवल प्रधानमंत्री मोदी की मां का नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की अस्मिता का अपमान है।” मां को देवी और भगवान की प्रतिमूर्ति मानने वाले भारत में, किसी राजनीतिक मंच से ऐसी अपशब्द भाषा का प्रयोग न केवल लोकतांत्रिक मर्यादा का हनन है बल्कि सामाजिक संस्कारों पर भी चोट है।
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट