Date: 03/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साक्षी ऑटोमोबाइल चंदवे बजाज मोटरसाइकिल शोरूम में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन चोर हुए निराश...

7/20/2025 5:29:05 PM IST

152
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Ranchi : पिठोरिया थाना क्षेत्र के साक्षी ऑटोमोबाइल चंदवे बजाज मोटरसाइकिल शोरूम में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन चोरों को निराशा ही हाथ लगी। दुकान के संचालक दीपक कुमार चौरसिया ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन उन्हें कोई मूल्यवान वस्तु या पैसा नहीं मिला। चोरों को केवल छोटे-मोटे टूल्स और चार्जर ही हाथ लगे, जिसे वे लेकर फरार हो गए। गनीमत रही कि दुकान के मालिक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। इस घटना की सबसे खास बात यह है कि पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है। पिठोरिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और पुलिस प्रशासन को चोरों को पकड़ने में असफलता हाथ लग रही है। इससे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए नागेंद्र कुमार की रिपोर्ट