Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला ,आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर

8/5/2025 4:36:34 PM IST

75
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Asnsol  : पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला किए जाने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। यह घटना मंगलवार को कूचबिहार के खागराबाड़ी इलाके में उस समय घटी जब शुभेंदु अधिकारी पुलिस अधीक्षक से 
मुलाकात के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शुभेंदु के काफिले में शामिल गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया। उनकी कार के पीछे का शीशा तोड़ दिया गया और काफिले के साथ चल रही पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।शुभेंदु अधिकारी के आगमन की जानकारी मिलते ही पहले से ही खागराबाड़ी इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काले झंडों के साथ विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हो गए थे। जैसे ही शुभेंदु का काफिला वहां पहुंचा, प्रदर्शन उग्र हो गया।आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने लाठियों से हमला किया और पत्थरबाजी की। हमले में शुभेंदु अधिकारी की कार के साथ-साथ पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी का काफिला बीजेपी के जिला कार्यालय पहुंचा, जहां फिलहाल वे मौजूद हैं। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
 
 
आसनसोल से कोयलांचल लाइव के लिए रिकी की रिपोर्ट