Date: 09/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वैज्ञानिक चेतना जगाने के संकल्प के साथ ज्ञान विज्ञान समिति सिंदरी का एक दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न 

8/10/2025 4:18:50 PM IST

684
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri  : अंधविश्वास और अशिक्षा को दूर कर वैज्ञानिक चेतना जगाने के संकल्प के साथ ज्ञान विज्ञान समिति सिंदरी नगर कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को सिंदरी स्थित  रांगामटिया में सम्पन्न हुई। मौके पर संबंधित मामले में हर गली मुहल्ले में जनजागृति चलाने पर जोर दिया गया। सम्मेलन में पिछले कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई।  जिसमें नुक्कड़ नाटककार सफदर हाशमी की शहादत दिवस, "मेरे घर आकर तो देखो कार्यक्रम" विज्ञान शिक्षिका सुजाता स्मृति दिवस के कार्यक्रम की सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने की प्रशंसा की गई। साथ हीं उक्त कार्यक्रम में हिस्सा बनने के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार जताई गई।सम्मेलन के अंत में नई सिंदरी नगर कमेटी का चुनाव किया गया।  जिसमें अनामिका तिवारी अध्यक्ष, राखल रवानी उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार सचिव, अजीत कुमार मंडल संयुक्त सचिव, गंगा देवी कोषाध्यक्ष तथा शकीला बानो, सपना शर्मा, रजनीकांत मिश्रा, प्रफुल्ल कुमार स्वेन, शिबू कुमार राय, धनु सिंह कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए। सम्मेलन का स्वागत विकास कुमार ठाकुर, एडवा नेत्री रानी मिश्रा, सूर्यकुमार सिंह, गौतम प्रसाद, स्वामीनाथ पांडेय ने करते हुए कहा कि आगे भी  ज्ञान विज्ञान के सभी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन रजनीकांत मिश्रा ने की। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क