Date: 31/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

02 से 03 नवंबर तक धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना रहेगी बाधित

10/30/2025 3:45:05 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :गोविन्दपुर के कालाडीह में 1000 एम.एम. व्यास का राईजिंग पाईप फट जाने के कारण 02.11.2025 से 03.11.2025 तक धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना बाधित रहेगी। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल सं. 1 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि गोविन्दपुर के कालाडीह में 1000 एम.एम. व्यास के राईजिंग पाईप की मरम्मति कराने हेतु दिनांक 02.11.2025 से 03.11.2025 तक धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना बाधित रहेगी।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क