Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिना कारण ट्रस्ट के सभी न्यासी द्वारा काम से हटा दिए जाने का आरोप 
 

8/14/2025 7:00:03 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gya jee  : गया जी डेल्हा स्थित बृजभूषण पुर्त फंड  द्वारा CV पर कायर्रत नीरज चौधरी ने बिना कारण ट्रस्ट के सभी न्यासी द्वारा काम से हटा दिए जाने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर  जाति सूचक गालियां दी और अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि किसी पूर्व सूचना के बिना मंदिर में दीवान के पद से मौखिक रूप से हटा दिया गया है। पीड़ित नीरज चौधरी ने बताया कि बिगत 3 वर्षों से प्रबंधक इंद्रजी के निर्देशानुसार 4000 रूपये मासिक पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रहा था। भोजन वस्त्र एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जाती। मुझे हटाकर दूसरे लोग को दोगुनी मासिक वेतन 8000 रूपये पर रखा जा रहा है। ट्रस्ट के लोगों ने धमकी दी कि मैनेजर का कोई पावर नहीं होता है। हटाए जाने का विरोध प्रबंधक इंदर ने भी किया है। नीरज चौधरी ने कहा कि वह एक शिक्षित बेरोजगार और दलित युवक है। यही मेरी जीविका का साधन है मुझे जातिगत  भेदभाव का शिकार बनाया गया है। मामले को लेकर जिला कांग्रेस पार्टी के वरीय सदस्य वह संभावित प्रत्याशी रंजीत कश्यप ने विरोध जताते हुए न्याय दिलाने की बात कही है। सभी ट्रस्टियो के खिलाफ मामले को लेकर नीरज चौधरी ने एससी एसटी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट