Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

79वें स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को नमन,नशामुक्ति व स्वच्छ समाज का संकल्प

8/15/2025 9:52:39 AM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 
 
Deoghar :79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देवघर जिलावासियों को ढेरों बधाई के साथ आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना है। राष्ट्रीय पर्व की इस पावन बेला पर देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश के वीरों ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़चढ़ कर भाग लिया और देश के मान-सम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, देश भक्तों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज की युवा पीढ़ी से आग्रह होगा कि देश के आदर्श विभूतियों के पदचिन्ह पर चलते हुए विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये।
इसके अलावे आप सभी से मेरा आग्रह है कि आने वाले पीढ़ी के बेहतर भविष्य हेतु नशामुक्त समाज बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में थर्मोकोल, प्लास्टिक के उपयोग को बंद करते हुए जल संचयन और स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों को अपने जीवन मे शामिल करें, ताकि उससे स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क