Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नरसिंह इस्पात लिमिटेड की प्रस्तावित विस्तार योजना पर हुई जनसुनवाई 

8/29/2025 4:32:59 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sraykela  : सरायकेला --चौका थाना अंतर्गत नरसिंह इस्पात लिमिटेड की प्रस्तावित विस्तार योजना, जिसमें पिग आयरन प्लांट, सिंटर प्लांट एवं पावर प्लांट की क्षमता वृद्धि तथा नए डक्टाइल आयरन पाइप प्रोजेक्ट एवं ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना शामिल है, पर आज एक सार्वजनिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जनसुनवाई की अध्यक्षता अपर उपायुक्त, सरायकेला  जयवर्धन कुमार ने की। साथ ही पैनल में क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JSPCB)  जितेन्द्र प्रसाद तथा सहायक वैज्ञानिक पदाधिकारी, JSPCB,  प्रियंका कुमारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए।  जिनमें जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य  सबिता मार्डी, खूंटी पंचायत के मुखिया सुकराम बेसरा तथा गांव खूंटी, कुरली, मुसरिबेड़ा, चौका, तुलग्राम, चौलीबासा आदि के ग्रामीण शामिल हुए। जनसुनवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा स्पंज आयरन यूनिट स्थापित करने की आशंका जताते हुए इसका विरोध किया। इस पर नरसिंह इस्पात लिमिटेड के निदेशक अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि इस विस्तार परियोजना में स्पंज आयरन यूनिट का प्रस्ताव नहीं है और न ही स्पंज आयरन यूनिट स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्पंज आयरन यूनिट लगने कि अफवाह कुछ लोगों द्वारा ग्रामवासियों को डराने एवं विरोध के लिए उकसाने की नियोजित साजिश है।स्पष्टीकरण के बाद ग्रामीणों ने माना कि उनका विरोध प्रस्तावित इकाइयों के खिलाफ नहीं, बल्कि केवल स्पंज आयरन यूनिट कि स्थापना को लेकर था। यदि कंपनी स्पंज आयरन यूनिट नहीं लगाती है और प्रदुषण नियंत्रण के उपाय करती है, स्थानीय लोगो को रोजगार देगी, CSR के तहत स्वास्थ्य एवं शिक्षा का कार्य करती है तो उन्हें इस उद्योग के लगने से कोई विरोध नहीं है।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट