Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराया, तीन-मैच की सीरीज को 1-1 से किया बराबर

8/11/2025 2:16:00 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Delhi : वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान को एक रोमांचक बारिश-प्रभावित मुकाबले में 5 विकेट से हराकर तीन-मैच की सीरीज को 1-1 से बराबर किया। ब्रायन लारा स्टेडियम, टैरोबा में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 37 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया। डीएलएस (DLS) विधि के तहत लक्ष्य 35 ओवर में 181 रन का रह गया, जिसे वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में 184/5 बनाकर हासिल कर लिया, जब तक 10 गेंदें बची हुई थीं। रोस्टन चेस (49* रन, 47 गेंद) ने दो छह के साथ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और जस्टिन ग्रीव्स (26* रन) के साथ मिलकर विकेट का महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इस जीत ने वेस्टइंडीज को दबाव में शांतिपूर्वक मुकाबला जीतने और सीरीज बराबर करने में मदद की। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क