Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राहुल-तेजस्वी बिना रुके बढ़े आगे, घोरघट में पप्पू यादव ने किया अंबेडकर प्रतिमा अनावरण
 

8/23/2025 11:11:44 AM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
 Munger :दरअसल मुंगेर से आज शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का काफिला शुरुआत हुई । उनका काफिला मुंगेर से होते हुए जब भागलपुर मुंगेर के बॉर्डर पर अवस्थित घोरघट गांव पहुंचा जहां उन्हें संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के 24 फिट के स्टैंड पर बने बिहार का सबसे ऊंचा 12 फीट आदम कद के प्रतिमा का  राहुल गांधी और  तेजस्वी यादव को अनावरण करना था । जिसको ले वहां की जनता ने काफी मेहनत भी की और शिलापट पर उद्घाटन कर्ता के रूप में उन दोनों का नाम भी खुदवाया था पर किसी कारण वश वोटर अधिकार यात्रा का काफिला वहां नहीं रुका और अम्बेडकर की प्रतिमा का आवरण किए बिना ही उनका काफिला आगे बढ़ गया ।  जिससे वहां के लोग काफी मायूस  हुए। क्यों कि उनलोगों ने इसको ले पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। पर उनके इस गलती को सुधरा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जो वोटर अधिकार यात्रा के काफिले के पीछे पंक्ति में चल रहे थे ।  उन्होंने वहां के जनता के मर्म को समझा और वे काफिले के बीच में रुक कर आंबेडकर साहेब की प्रतिमा का आवरण किया और वहां की जनता से मुलाकात कर उनके  हौसला अफजाई भी की । और वहां की जनता के साथ बाबा साहेब आंबेडकर अमर रहे का नारा भी लगाया । वहीं आयोजक सोमनाथ आर्य ने बताया थी आज वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला घोरघट पहुंचेंगे तो बाबा साहेब के बड़े प्रतिमा का अनावरण करेंगे । साथ ही बताया था कि घोरघट की लाठी भी उन्हें प्रदान किया जाएगा । हम बताते चले मुंगेर के घोरघट गांव का नाम इतिहास के सुनहरे पन्ने पर अंकित यह क्यों की यह वही गांव है जिसने गांधी जी को जब वे मुंगेर आए थे तो घोरघट की जनता ने उन्हें वहां निर्मित लाठी भेट की थीं । जो गांधी जी के साथ हमेशा रहा था।  
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट