Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रांची के नगरी में आदिवासी समाज के लोग हल जोतो अभियान पर लगी रोक 
 

8/24/2025 4:36:38 PM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : राजधानी रांची के नगरी में आदिवासी समाज के लोग हल जोतो अभियान  को सफल बनाने के लिए आदिवासी समाज के लोग क़ो नगरी पहुंचना है। उधर जैसे ही सरायकेला और जमशेदपुर के साथ तमाम जिला से लोग नगरी के लिए निकले की सभी जिला में प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया।  जहां सरायकेला के कांद्रा थाना पुलिस ने सरायकेला जिला पर्षद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को डिटेन किया है। वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र और घाटशिला के भाजपा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को तमारा में पुलिस ने डिटेन किया है। वैसे नगरी जाने वाले सभी काफीले को पूरे राज्य में रोक दिया गया है। आपको बता दे कि  नगर जिस  स्थल पर हल चलना है वहां ब्रैकेटिंग कर दिया क्या है अब पुलिस फोर्स तैनात है।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट