Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी, समावेशी एवं परिणामोन्मुख बनाने के संकल्प के साथ उपायुक्त ने की विभाग की समीक्षा बैठक

8/25/2025 3:55:03 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी, समावेशी एवं परिणामोन्मुख बनाने के संकल्प के साथ आज समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी एजेंडा की बिंदुवार समीक्षा करते हुए विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समावेशिता पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी, समावेशी एवं परिणामोन्मुख बनाने पर बल दिया। उपायुक्त ने सभी बीआरपी, सीआरपी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें तथा शैक्षणिक गतिविधियों एवं संसाधनों की स्थिति की समीक्षा कर, आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई हेतु जिला मुख्यालय को सूचित करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समावेशी वातावरण मिल सकें। उपायुक्त  ने बीआरसी भवन, जर्जर विद्यालयों के मरम्मती समेत सभी भवन का सुदृढ़ीकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा रेल परीक्षा जो अक्टूबर में निर्धारित है उसे लेकर भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला के 137 विद्यालयों में रेल के तहत परीक्षा होने वाले हैं, जिसमे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलअधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी विद्यालयों में जाकर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। साथ हीं उपायुक्त ने सभी निजी विद्यालयों, सरकारी विद्यालयों में पौधारोपण लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं खेलकूद के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में प्ले ग्राउंड को सुदृढ़ करने, खेल से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के बारे जानकारी लिया। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत है। पिछले एक महीने में उपस्थिति में सुधार आई है जो सकारात्मक प्रभाव का असर है, इसी तरह से आगे भी कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रखंडों में ई-विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक  आयुष कुमार समेत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी समेत अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क