Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खेलगांव में दो दिवसीय चौथा  पिकलबांल स्टेट चैम्पियनशिप का सफल समापन
 
धनबाद के चन्द्र देव प्रजापति पुरूष वर्ग में तथा सुचेता वर्मा ने  महिला वर्ग में ओपन कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया
 

8/25/2025 6:39:26 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi /Dhanbad :  खेलगांव रांची में  सोमवार को दो दिवसीय चौथा झारखंड स्टेट पिकलबॉल चैंपियनशिप का सफल समापन हुआ। झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सुधीर बरनवाल ने जानकारी दी की  समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेएसएससी के सीईओ नवीन झा मौजूद रहे, जिन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर झारखंड के सचिव प्रभात कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आने वाला ईस्ट ज़ोन टूर्नामेंट, जो झारखंड में ही आयोजित होना है, उसकी तैयारियों को और बेहतर किया जाएगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने मे सभी पदाधिकारियों और विभिन्न जिलों से आए खिलाडियों का  सहयोग अहम भुमिका रहा। मुख्य अतिथि नवीन झा ने कहा कि पिकलबॉल एक ऐसा खेल है जिसमें 50 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ी भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं।विजेताओं में अंडर-16 सिंगल्स में प्रथम आदित्य प्रजापति व तृतीय सत्यम विश्वकर्मा, अंडर-19 सिंगल्स में प्रथम आदित्य प्रजापति व तृतीय अभय शर्मा, अंडर-19 डबल्स में प्रथम शशि विश्वकर्मा व अभय शर्मा, ओपन मेन्स सिंगल्स में प्रथम चंद्रदीप प्रजापति व द्वितीय मोहम्मद जैद, ओपन मेन्स डबल्स में प्रथम चंद्रदीप प्रजापति व चंदन कुमार, द्वितीय मोहम्मद जैद व दीपक कुमार पासवान तथा तृतीय जिगर विश्वकर्मा व आदित्य प्रजापति, 35 प्लस सिंगल्स में प्रथम गजेंद्र शर्मा व द्वितीय गौरव कुमार, 35 प्लस डबल्स में प्रथम गजेंद्र शर्मा व गौरव कुमार, महिला वर्ग में प्रथम सुचेता, द्वितीय प्राचेता व तृतीय शिवानी, मिक्स्ड डबल्स में प्रथम सुमित व नेहा, द्वितीय रांची के प्रचेता व अखिल  सरावगी तथा तृतीय रांची की सुचेता व जमशेदपुर के संभव शामिल रहे।टूर्नामेंट में हज़ारीबाग के नए खिलाड़ियों जस्मीत सिंह कालरा, करन जायसवाल, अमित देव, यश अग्रवाल, सात्विक अग्रवाल और विराज अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों और आयोजकों का दिल जीत लिया। ओवरऑल चैंपियनशिप धनबाद के खिलाड़ियों ने अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में राज्य के कई जिलों से खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से गुंजन कुमार, रूपेश कुमार, रंजन गुप्ता, चंदन कुमार और गजेंद्र शर्मा की भी अहम भूमिका रही। पूरे राज्य से आए खिलाड़ियों ने उम्दा खेल भावना का परिचय देते हुए टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बना दिया।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क