Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आई टीआई गोविंदपुर में एस्केलेन्स HR कंसल्टेंसी व सुजकी मोटर्स का कैंपस में 57 का चयन  
 

8/29/2025 4:32:59 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सरकारी आई टीआई गोविंदपुर में आज एस्केलेन्स HR कंसल्टेंसी गुजरात द्वारा सुजकी मोटर्स गुजरात हंसलपुर के लिए कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की गई। जिसमे शामिल 76 में से 57 अभ्यर्थियों का चयन की गई। जिसमे एस्केलेन्स HR कंसल्टेंसी गुजरात से सुजीत कुमार तथा सुजकी मोटर्स गुजरात निकुंज कुमार सहित संस्थान के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ,प्लेसमेंट अफसर मोहम्मद निगार आलम ,कृष्ण पद कुमार ,शिवम कुमार दास तथा जितेंद्र महतो सहित अन्य उपस्थित हुए। इसमें  डीजल मैकेनिक्स, एम एम वी, टर्नर ,मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वायरमैन ,वेल्डर ,इलेक्ट्रीशियन, पी पी ओ, सी ओ ई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, टूल एंड डाई मेकर तथा शीट मेटल संबंधी ट्रेड के स्टूडेंट्स शामिल हुए। इसमें न्यूनतम 40% प्राप्तांक से दसवीं उत्तीर्णता तथा 50% से आईटीआई ट्रेड की उत्तीर्णता प्राप्त अभ्यर्थियों की सहभागिता हुई। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 18043 रुपए इन हैंड तथा 25300 रूपये  सी टी सी सहित  बोनस के अलावा पीएफ, ई एस आई, कैंटीन, यूनिफॉर्म की सुविधा उपलब्ध होगी। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क