Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आदिवासी महिलाओं का आक्रोश, लाठी- डंडे और झाड़ू लेकर किया विरोध प्रदर्शन, झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन

8/30/2025 2:36:49 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Saraikela : सरायकेला जिले के झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भोगलू सोरेन उर्फ़ डब्बा सोरेन पर आदिवासी श्मशान भूमि के सौंदर्यीकरण में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए सैकड़ो आदिवासी महिलाओं ने जमकर विरोध- प्रदर्शन किया. आदिवासी महिलाओं का आक्रोश इस कदर भड़का हुआ नजर आया कि सभी महिलाओं ने अपने हाथों में लाठी- डंडे और झाड़ू लेकर विरोध- प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि झामुमो नेता उनके पारंपरिक श्मशान भूमि के सौंदर्यीकरण में बाधक बन रहे हैं और सरकार द्वारा पारित योजना में अड़ंगा लगा रहे हैं. महिलाओं ने साफ कर दिया कि यदि झामुमो नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा और मामला थाना पहुंचा. महिलाओं ने थाने में भी जमकर बवाल काटा. इस दौरान थाने में दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. उधर खुद पर लगे आरोपों पर झामुम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष डब्बा सोरेन ने सिरे से खारिज किया और विरोधियों पर आदिवासी जमीन बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस नक्शा के तहत निर्माण कार्य होना चाहिए उस तरह से काम नहीं किया जा रहा है. निर्माण कार्य की आड़ में आदिवासी जमीन को बेचने का काम किया जा रहा है. अब किसके आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल आदिवासी श्मशान भूमि की जमीन को लेकर आदिवासी समुदाय का दो खेमा आमने- सामने है. एक खेमा सत्ताधारी दल का तो दूसरा खेमा बीजेपी का है. 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट