Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उपराष्ट्रपति का चुनाव कल, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डालेंगे अपना वोट 

9/8/2025 4:21:27 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Delhi : देश का अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए कल वोट डाले जाएंगे. मतदान प्रक्रिया कल सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. इसके बाद मतगणना होगी और उसी दिन शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वोट डालेंगे और फिर वह वहां पंजाब और हिमाचल के लिए रवाना हो जाएंगे. दोनों ही राज्य बाढ़ की विभिषिका से जूझ रहे हैं. उधर बीजेडी ने साफ किया है कि वह इस चुनाव किसी को वोट नहीं डालेगी.उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में तैयारियां तेज हैं. एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है. इस बीच, एक अहम घटनाक्रम में बीजू जनता दल (BJD) ने साफ कर दिया है कि उसके सात सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. बीजद का यह फैसला एनडीए और विपक्ष दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क