Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में जिला स्तरीय समिति ने दी कुल 139 प्रस्तावों पर स्वीकृति 

9/8/2025 7:10:43 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के लाभुकों को चिकित्सा अनुदान उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में की गई।इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी धनबाद  नियाज अहमद द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय एवं अंचल अधिकारी कार्यालय से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत चिकित्सा अनुदान हेतु प्राप्त अभिलेख को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के लाभुकों को चिकित्सा अनुदान उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय समिति द्वारा कुल 139 प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई।मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला कल्याण पदाधिकारी  नियाज अहमद समेत विभिन्न विधानसभा से आए विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहें।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क