Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लोदना एरिया प्रकरण में प्रबंधन से बढ़ी हुई मुआवजे व नियोजन पर हुई समझौता

9/12/2025 4:49:01 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tiwary  .
 
Jhariya  : बीसीसीएल के लोदना एरिया आठ में हुई दुर्घटना मामले में आज भी मृत व्यक्तियों के परिजनों के द्वारा की गई वार्ता में प्रबंधन के साथ समझौता हुई। स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अनुरोध व विधायक रागिनी सिंह की पहल पर मुआवजे की राशि को पांच लाख से बढ़ाकर 7 लाख करने सहित परिवार के सदस्य को नियोजन दिए जाने पर सहमति बनी। विदित हो कि गत10 सितम्बर लोदना  8 नं. में वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त मकान ढह जाने की वजह से तीन व्यक्तियों कि मृत्यु हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए थें।
  
इन बातों पर बनी सहमति :
0  मृतक के बच्चों को  डीएवी बनियाहीर में बारहवीं तक की  शिक्षा की निःशुल्कः व्यवस्था की जाएगी।
0  घायल व्यक्तियों का अशर्फी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
0  मृतक के एक आश्रित को बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग/एडेड विद्यालय में नियोजन की व्यवस्था की जाएगी।
0  मृत व्यक्तियों के परिजनों को सहायता के तौर पर कुल रु.7,00,000/= (सात लाख रु.) का भुगतान किया जायेगा, जिसमे रु.5,00,000 (पांच लाख रु.) का भुगतान तत्काल तथा रु.2,00,000 (दो लाख रु.) एक महीने बाद भुगतान की जायेगी। 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट