Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बी.आई.टी. सिंदरी में बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का इंडक्शन कार्यक्रम का चौथा दिन
 

9/15/2025 4:08:46 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri  : बी.आई.टी. सिंदरी में बी.टेक प्रथम वर्ष (बैच 2025–29) के छात्र-छात्राओं हेतु चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम का चौथा दिन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रो० डॉ० घनश्याम, सीडीसी एवं टीपीओ, तथा प्रो० जे० एन० महतो प्रोफेसर-इन-चार्ज, एकेडमिक, की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० डॉ० राजीव वर्मा ने की।इस अवसर पर प्रो० जे० एन० महतो ने बी.टेक छात्रों के लिए चार वर्षीय पाठ्यक्रम के दौरान उपलब्ध विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों और उन्हें प्राप्त करने की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रो० डॉ० घनश्याम ने छात्रों को यह प्रेरणा दी कि वे कैसे विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को करियर लक्ष्य तय करने, तकनीकी कौशल बढ़ाने और निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी। इस अवसर पर समन्वयक डॉ० राहुल कुमार , संयोजक डॉ० कोमल कुमारी एवं प्रो० संजय पाल का विशेष योगदान रहा। साथ ही डॉ० निरुपमा, डॉ० प्रियंका कुमारी, डॉ० सोमनथ भी साहा, प्रो० प्रशांत रंजन मालवीय, प्रो० सुमंतो मंडल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट