Date: 19/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पी रही थी महिला,लोगों ने टोका तो देने लगी धमकी,रेलवे जांच में जुटा

9/16/2025 12:32:18 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
भारतीय रेलवे की एक ट्रेन के एसी कोच में धूम्रपान करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में महिला सिगरेट पीती हुई दिखाई दे रही है और ट्रेन में बैठे दूसरे यात्रियों से तीखी बहस कर रही है, जिन्होंने उसकी इस हरकत पर आपत्ति जताई। इंटरनेट पर शेयर किए गए कथित वीडियो में एक सह-यात्री, जो कैमरे के सामने दिखाई नहीं दे रहा है। पर वह बंद डिब्बे में धूम्रपान करने के बारे में उससे सवाल करता हुआ सुनाई दे रहा है।
 
महिला और सह-यात्रियों के बीच हुई बहस
महिला ने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए रिकॉर्डिंग बंद करने की मांग की। शुरुआत में वह बाहर जाने के लिए तैयार हो गई, लेकिन जल्द ही फिर से बहस करने लगी और इस बात पर अड़ गई कि उसे कोच के अंदर रहने का अधिकार है। तनाव बढ़ने पर दूसरे यात्रियों ने पुलिस बुलाने की धमकी दी। महिला ने फिर जवाब देते हुए कहा "एक काम कर पुलिस को बुलाओ", और सिगरेट पीना जारी रखा। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि जब महिला को नीचे ट्रेन से नीचे उतरने के लिए कहा जाता है तो वह इस बात पर आपत्ति जताते हुए कहती है कि "तुम्हारे पैसों का नहीं फूंक रही।
 
रेलवे का आया जवाब
इस घटना को जिसे कई लोगों ने नियमों और यात्री सुरक्षा की घोर अवहेलना बताया सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। इसके जवाब में भारतीय रेलवे के आधिकारिक अकाउंट रेलवे सेवा ने एक बयान जारी कर मामले की पुष्टि की। एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मामला आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क