Date: 19/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राज्यपाल संतोष गंगवार ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की,जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद 

9/16/2025 12:32:18 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Deoghar : माननीय राज्यपाल श्री श्री संतोष कुमार गंगवार का देवघर आगमन हुआ। इसके पाश्चत माननीय राज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व तिर्थ पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया गया। इसके पश्चात माननीय राज्यपाल द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी। इसके अलावा पूजा अर्चना पश्चात मौके पर उपस्थित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह व बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद प्रदान किया। ज्ञात हो माननीय राज्यपाल देवघर एम्स के छठी वर्षगांठ में हिस्सा लेने पहुंचे है। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी श्री रवि कुमार एवं संबंधित अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क