Date: 27/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राष्ट्रीय जूनियर थांग-ता चैंपियनशिप में झारखंड को मिले तीन पदक 

12/26/2025 3:35:55 PM IST

22
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: दिनाँक 22 से 24 दिसंबर तक कर्मवीर नवीन चंद्र बोर्डोलोई इंडोर स्टेडियम, सरुसजाई, गुवाहाटी संपन्न हुई 31वीं राष्ट्रीय जूनियर थांग-ता चैंपियनशिप में झारखंड के तरफ से खेलते हुए धनबाद की कशिश कुमारी ने कांस्य पदक जीता है. इसके साथ ही रांची की कौशिकी सिंह ने रजत तथा पलामू के रेहान कादरी कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. ज्ञात हो कि उपरोक्त 3 दिवसीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रामस्वरूप हेम्ब्रम के नेतृत्व में झारखंड से 14 खिलाडियों ने भाग लिया था. सभी पदक विजेता खिलाडियों को झारखंड थांग-ता संघ के संरक्षक सुनील कुमार, अध्यक्ष रंजीत केशरी, महासचिव मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल तुलसयान, कोच ममता पांडे, सोनामोती कुमारी के अलावा रेजा इश्तियाक, पवन बरनवाल, प्रियरंजन कुमार आदि ने बधाई दी है.
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क