Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में 1  सितम्बर को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम
 

8/27/2025 4:06:41 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सरकारी आईटीआई गोविंदपुर के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। इस संस्थान में आगामी 1 सितंबर 2025 को गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एंड माइक्रो स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) कतरास रोड मटकुरिया धनबाद के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगी। उक्त आशय की  जानकारी संस्थान के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने दी है । उन्होंने बताया कि इसमें शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार से जुड़ने हेतु तकनीक परामर्श, उद्यमिता, कौशल विकास कार्यक्रम, प्रबंधन विकास कार्यक्रम, विक्रेता विकास कार्यक्रम, आदि जैसे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहायता प्रदान करने हेतु बताया जाएगा । इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोविंदपुर धनबाद के उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को भाग ले सकते हैं।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क