Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एस एस पी ने किया विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिया कई प्रकार के दिशा निर्देश  

9/24/2025 5:37:42 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : अपराध नियंत्रण को लेकर आज वरीय पुलिस अधीक्षक (एस एस पी) प्रभात कुमार ने  विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने उन्होंने थाने की व्यवस्था, लंबित मामलों की प्रगति और टेक्निकल उपकरणों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साइबर डीएसपी संजीव कुमार को निर्देश दिया कि साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय । उन्होंने कहा कि हर पीड़ित को शीघ्र न्याय मिले, इसके लिए तकनीकी जांच प्रक्रिया को और तेज किया जाय । उन्होंने लंबित मामलों की समयबद्ध समीक्षा और दोषियों तक जल्द पहुंचने की रणनीति पर बल दिया।साथ ही उन्होंने साइबर थाना के पुलिसकर्मियों को जनता से संवेदनशील व्यवहार करने और लोगों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कहा कि डिजिटल ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी कॉल जैसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतते हुए सक्रिय कार्रवाई की जाए तथा रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान को तेज किया जाय।इसी क्रम में एसएसपी  ने सरायढेला थाना एवं धनबाद थाना का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया और लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी  ने थाना प्रभारी को लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “जनता की शिकायतों पर समयबद्ध और निष्पक्ष कार्रवाई करना ही पुलिस की पहली जिम्मेदारी है।”उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव एवं अभिरक्षा कक्ष की स्थिति की भी जांच की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और निवारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसी दौरान महोदय ने पुराने एसएसपी कार्यालय में अवस्थित विभिन्न शाखा कार्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुर्गा पूजा के मद्देनज़र सभी थाना प्रभारी पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखें। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क