Date: 04/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार को मुआवजा और नौकरी देने का फैसला

11/3/2025 12:12:21 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola : गोला चारू पथ कालीनाथ चौक के समीप महतो द्वार के पास रविवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दुलमी प्रखंड क्षेत्र के होहद गांव निवासी सहजू महतो (उम्र 32 वर्ष) के रूप में की गई है। सहजू महतो अपनी ग्लेमर मोटरसाइकिल (संख्या JH-24C-5875) से गोला से अपने गांव होहद लौट रहे थे। इसी दौरान कालीनाथ चौक के समीप हुई दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी मौके पर पहुंचे और गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार एवं भारत माला प्रोजेक्ट के जोनल मैनेजर अमरेश कुमार से वार्ता की। वार्ता के दौरान पीड़ित परिवार को नौकरी एवं ₹5 लाख मुआवजा प्रदान करने पर सहमति बनी। मौके पर आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष पंकज महतो, युवा आजसू संयोजक विशु रजवार, प्रशांत महतो, अरुण दांगी, सिकनी मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर महतो गौरीशंकर महतो सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट