Date: 28/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निजी विद्यालयों में बीपीएल कोटे से होने वाले नामांकन में बड़े पैमाने पर घोटाले व धांधली : विशाल महतो

9/26/2025 6:41:28 PM IST

61
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : आजसू छात्र संघ ने आज गाँधी सेवा सदन में एक प्रेस वार्ता कर निजी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत बीपीएल कोटे से होने वाले नामांकन में बड़े पैमाने पर घोटाले और धांधली का आरोप लगाया। मौके पर अपने सम्बोधन में संगठन के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने अपने सम्बोधन में बताया कि
 
पारदर्शिता का अभाव : प्रथम चरण के नामांकन में चयनित सूची बिना जारी किए ही नामांकन लिया जा रहा था। आजसू छात्र संघ के विरोध और जिला उपायुक्त से शिकायत के बाद, आनन-फानन में नामांकन के अंतिम दिनों में जो सूची जारी की गई, उसमें आवश्यक मूल विवरणों (पारिवारिक वार्षिक आय, घर से स्कूल की दूरी और पता) को जानबूझकर हटा दिया गया है। यह कृत्य जिला शिक्षा विभाग द्वारा की गई धांधली को छिपाने का स्पष्ट प्रयास है। 
 
सीटों का अनियमित आवंटन: कई विद्यालयों में स्वीकृत सीटों से कम छात्रों का चयन किया गया है, जबकि कई अन्य विद्यालयों में स्वीकृत सीटों से अधिक छात्रों को नामांकित किया गया है।कई विद्यालयों में स्वीकृत सीटों से कम छात्रों का चयन किया गया है, जबकि कई अन्य विद्यालयों में स्वीकृत सीटों से अधिक छात्रों को नामांकित किया गया है।
* उदाहरणस्वरूप, धनबाद पब्लिक स्कूल (दोनों ब्रांच) में स्वीकृत 23 सीटों के मुकाबले केवल 18 छात्रों का चयन हुआ है।
* बड्स गार्डन स्कूल, दलूडीह में 30 स्वीकृत सीटों के मुकाबले केवल 13 छात्रों का चयन हुआ है।
* इसके विपरीत, दिल्ली पब्लिक स्कूल (आई.एस.एम.) में 26 स्वीकृत सीटों के मुकाबले 27 छात्रों का, और डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर में 20 स्वीकृत सीटों के मुकाबले 23 छात्रों का चयन किया गया है।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क