Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर मंत्री व DM ने कई घाटों का ई-रिक्शा में बैठकर किया निरीक्षण

8/12/2025 4:57:37 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Gayaji : बिहार के गयाजी मे पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा पहली बार टोटो/ई-रिक्शा से समाहरणालय होते हुए पीर मंसूर, पितामहेश्वर घाट, ब्राह्मणी घाट और अंदर गयाजी की संकीर्ण गलियों होते हुए पंचमहला व सूर्यकुंड होते हुए देवघाट का निरीक्षण किया। इस वर्ष पितृपक्ष मेला छह सितंबर से 21 सितंबर तक निर्धारित है। पितामहेश्वर घाट निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को तेजी से ठीक करवाएं। पिता महेश्वर कुंड के पानी को 15 अगस्त तक फिटकरी के माध्यम से साफ करवाएं। इसके पश्चात मेला अवधि में कुंड का पानी गंदा होता है, तो उसे सफाई का पूरा प्रबंध रखें। पिता महेश्वर घाट पर उबड़ खाबड़ रास्ते को समतल बनाएं। इसके अलावा साफ-सफाई का पर्याप्त व्यवस्था रखें। ब्राह्मणी घाट निरीक्षण के दौरान साफ- सफाई करवाने को कहा है। यहां पर स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर को जीर्णोद्धार करवाने की मांग स्थानीय लोगों ने किया है। इसके पश्चात मंत्री ने जिला पदाधिकारी को बताया कि गया के प्राचीन चार दरवाजे हैं, जो अंदर गया होते हुए अलग-अलग क्षेत्र में जाते हैं। उन सभी प्राचीन चार दरवाजा वर्तमान में जीर्ण शीर्ण है, उसे रंग रोहन एवं मरम्मति तेजी से करवाएं। पिता महेस्वर से पंचमहला जाने वाली रास्ता में नालियों के टूटे जाली को ठीक करवाने का निर्देश दिए हैं। मंत्री ने निरीक्षण में अर्धनिर्मित नाला को तेजी से पूर्ण करवाने का निर्देश दिए हैं। मेला क्षेत्र के सभी नालियों के जाली को समुचित रूप से लगवाने को कहा है। नालियों के जाली के आसपास कोई गड्ढा नहीं हो इसे सुनिश्चित करवाए। पूरी तरह लेवलिंग रहे। निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिए हैं कि नीचे लटके बिजली तारों को ऊंचाई में व्यवस्थित रूप से करवाये और बिजली करंट कही नहीं हो। इसके लिए बिजली खंभों को दाई व इलेक्ट्रिक पेंट करवाएं। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि निरीक्षण में गलियों के बाहर आम रास्ता में निजी घरों का ईंट, पत्थर व मालवा फैले देख उसे हटवाने को कहा। सूर्यकुंड निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया है कि सीढ़ियों की साफ-सफाई अच्छी रखनी है, ताकि यात्रियों को घाट पर फिसलन नहीं हो सके। सूर्यकुंड के पानी निकासी एवं सफाई पर विशेष बल देते हुए निरंतर सफाई व्यवस्था रखने का निर्देश दिए हैं। देवघाट निरीक्षण के दौरान टूटे टाइल्स को तेजी से मरम्मति करवाने को कहा है। घाटों पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट को चालू करवाने को कहा है। गयाजी डैम से सिक्स लेन पूल तक बने घाटो पर जगह-जगह टॉयलेट, स्नानघर एवं चेंजिंग रूम पर्याप्त संख्या में लगवाने के निर्देश दिए हैं।
DM ने घाटों पर पेयजल की पूरी व्यवस्था दुरुस्त करवाने को कहा है। गयाजी के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने घाटों पर पेयजल की पूरी व्यवस्था दुरुस्त करवाने को कहा है। देव घाट पर राम मंदिर के समीप शेड का निर्माण करवाने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि नदी के दोनों ओर बैरिकेडिंग की पुख्ता व्यवस्था रखे एवं बैरिकेडिंग पर लाल कपड़ा एवं गहरा पानी है संबंधित फ्लेक्स प्रदर्शित करवाए। डीएम ने मंत्री को अवगत करवाया कि जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिया है कि घाटों पर जो भी शेष काम बाकी है उसको पूर्ण करवाते हुए 20 अगस्त तक हर हाल में पितृपक्ष मेला के तर्ज पर रेडी करवाए। इस दौरान सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी, पुरोहित एवं समाज सेवी मौजूद थे।
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट