Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

4 अक्टूबर को मां दुर्गा का विसर्जन सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तमाम कार्यक्रम सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने में जुटी है प्रशासन  

9/28/2025 3:21:25 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Munger  : बिहार में सुशासन देने में प्रयासरत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी  4 अक्टूबर को जमालपुर आयेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव की चहल पहल है ऐसे में किसी क्षेत्र मुख्यमंत्री का आगमन हो तो माहौल क्या होगा शायद  बताने की जरूरत नहीं। बात बात पर विपक्षियों  की आलोचना और अपनी उपलब्धियों की पूल बांधना। साथ हीं चुनाव वोट पाने के लिए मतदाताओं को सब्जबाग वाली सपना दिखाना आदि आदि तरिके सर्वविदित है। मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह , उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री विधायक और सचिव सहित अन्य शामिल रहेंगे।  विधान सभा चुनाव अब काफी नजदीक आ गया है । इसको ले बिहार सरकार के द्वारा भी जनता के लिय खजाना का मुंह खोल दिया गया है। उक्त आगामी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पार्टी की ओर से युद्ध स्तरीय तैयारी शुरू है।सीएम औद्योगिक क्षेत्र में 250 करोड़ की लागत से बनने वाले मदर डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट सहित प्रगति यात्रा के दौरान किए गए घोषणा के तहत योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।  प्राप्त  जानकारी के अनुसार मुंगेर में गंगा पथ ( मरीन ड्राइव ) की नीव भी रखेंगे।  साथ ही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलेवासियों को देगें करीब 2 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं की सौगात। इतना हीं नहीं सभा के साथ यहां करेगें लाभुकों से जन संवाद।  इसको लेकर पूरा प्रशासनिक अमला अभी से ही तैयारी में जुट गया है ।सभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण सहित मदर डेयरी जहां इसका शिलान्यास होना है उस बियाडा की जमीन का भी किया  स्थलीय निरीक्षण और सुरक्षा को ले कई बिंदुओं पर भी दिशा निर्देश दे रहें हैं।  जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि सारी तैयारी शुरू करवा दी गई है ।  जहां उनका हैलीपेड बनना है , जहां सभा होना है या जहां शिलान्यास का कार्यक्रम होना है। तो मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीएम आगमन को ले सुरक्षा के रहेगें पुख्ता इंतजाम है । हालांकि उस दिन में मां की प्रतिमा का विसर्जन होना है पर सीएम के सुरक्षा में कहीं से भी कोई चूक नहीं होगी व्यापक स्तर पे फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती पूर्व से करने की तैयारी है। प्रशासन की कोशिश होगी की उस दिन पूजा का विसर्जन सहित मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग सम्पन्न हो जाय। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट