Date: 17/10/2025 Friday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
झारखंड के आदिवासी युवाओं के लिए क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
10/17/2025 1:25:48 PM IST
24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana Singh
Dhanbad : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ), धनबाद में आज झारखंड के आदिवासी युवाओं के लिए “बेसिक और एडवांस्ड लेवल सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम” के अंतर्गत एक हितधारक बैठक एवं विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है और आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य झारखंड के आदिवासी युवाओं को डिजिटल साक्षरता, कौशल विकास और तकनीक आधारित रोजगार से सशक्त बनाना है। बैठक का आयोजन प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग के सभागार में हुआ, जहाँ विभिन्न संस्थानों, सरकारी विभागों, उद्योग जगत और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन और भविष्य की रूपरेखा पर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसका नेतृत्व आईआईटी (आईएसएम) के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रो. धीरज कुमार (उप-निदेशक), प्रो. संदीप मोंडाल (विभागाध्यक्ष, प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी) सहित जनजातीय कार्य मंत्रालय, झारखंड सरकार के कल्याण विभाग, ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट और ट्राइबल वेलफेयर कमिश्नर कार्यालय के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, रांची यूनिवर्सिटी, एस. पी. कॉलेज (दुमका), झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS), एनजीओ, ईएमआरएस स्कूलों, स्थानीय उद्यमियों और उद्योग विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि वास्तविक प्रगति की शुरुआत स्थानीय स्तर से होती है और वही आगे चलकर वैश्विक रूप लेती है। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनजातीय समुदायों में अपार पारंपरिक ज्ञान छिपा है, जिसे मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि “सहानुभूति और विज्ञान का संगम ही सतत एवं समावेशी विकास की कुंजी है। प्रो. धीरज कुमार ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हितधारकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाना है। अपने स्वागत संबोधन में प्रो. रश्मि सिंह ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ट्राइबल डेवलपमेंट की स्थापना (साल 2023) और अब तक संचालित आईटी एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम आदिवासी युवाओं को रोजगार उन्मुख डिजिटल कौशल सिखाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं, जिनमें हाल ही में ईएमआरएस छात्रों के लिए तीन दिवसीय बूट कैंप भी शामिल था। वही प्रो. संदीप मोंडाल ने विभाग की गतिविधियों और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईआईटी (आईएसएम) हमेशा से समावेशी और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस विचार-विमर्श सत्र का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों, सरकार और उद्योग जगत के बीच सहयोग का सेतु बनाना है ताकि झारखंड के आदिवासी समुदायों में डिजिटल सशक्तिकरण और सतत आजीविका के अवसर बढ़ाए जा सकें।
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से विकास की रिपोर्ट
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
धनबाद सदर अस्पताल में दो डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
#
नेता जी सुप्रीम कोर्ट के रडार पर, फिर भी राम राम जपना पराया माल अपना, एक धर्मकांटा पर लगी अधर्म की नजर
#
छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर प्रशासक द्वारा विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण
#
कुडमी समाज की एसटी मांग के विरोध में आदिवासियों की हुंकार रैली 17 को
#
श्री त्रिदंडी देव राजकीय डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय “इंटर्नशिप ओरिएंटेशन प्रोग्राम” शुरू
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, पति-पत्नी समेत बच्चों की हुई मौत
#
निकाय चुनाव पर कोर्ट आदेश की अवहेलना आखिर कब तक होगी ?
#
प्रभात सुरोलिया ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी
#
फिरौती के लालच में रिश्तेदारी हुई शर्मसार,ममेरे भाई समेत तीन गिरफ्तार
#
असंतुष्टों की स्थिति कहीं बीच मझधार में जदयू की नैया बुडो न दे