Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमशेदपुर में धूमधाम से मनी विजयादशमी,40 फीट रावण दहन से गूंज उठा मैदान

10/3/2025 11:49:01 AM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर में भी विजयादशमी पुरे धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छोटागोविंदपुर स्थित श्री वीर कूँवर सिंह मैदान में रावण दहन समिति की ओर से भव्य रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम ढलते ही मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत के इस ऐतिहासिक क्षण को देखा। रंग-बिरंगी आतिशबाजी और गगनभेदी पटाखों ने पूरे वातावरण को उत्साह और जोश से भर दिया। आसमान में छिटकती चिंगारियां और रौशनी से मैदान का नजारा बेहद मनमोहक हो गया। जैसे ही 40 फीट ऊँचे रावण के पुतले में आग लगी, वैसे ही जयकारों और तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा। इस अवसर पर जमशेदपुर (पश्चिम) के विधायक सरयू राय, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सरयू राय ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताया।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए  बिनोद केसरी की रिपोर्ट