Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत माँ दुर्गा को सिंदूर खेला के साथ दी विदाई 

10/3/2025 11:49:01 AM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara :दुर्गा पूजा का महापर्व आज विजयादशमी के साथ सम्पन्न हो गया। जिलेभर में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का श्रद्धा और आस्था के साथ विसर्जन की जा रही है, इससे पूर्व महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत माँ दुर्गा को सिंदूर खेला के साथ भावभीनी विदाई दी। सिंदूर खेला के दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाकर खुशहाली और सौभाग्य की कामना की। विसर्जन जुलूस में भक्तगण ढाक की थाप और देवी गीतों के साथ शामिल हुए। जगह-जगह भक्तों ने माँ दुर्गा के जयकारे लगाए और उमंग-उत्साह के साथ प्रतिमा विसर्जन स्थल तक पहुँचे। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लास से भरा रहा। पुलिस-प्रशासन की ओर से विसर्जन जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन का कार्य सम्पन्न कराई जा रही है।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए  निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट