Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गुंडा बैंक पर पुलिस ने कैसा शिकंजा, फरियादियों की सुनी फ़रियाद 

12/13/2025 5:09:24 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मुंगेर मुख्यालय के निर्देश के बाद अब जिले में जनता दरबार की तस्वीर बदल गई है। एसपी अब कार्यालय में नहीं, बल्कि थानों में पहुंचकर लोगों की फरियाद सुन रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने जमालपुर थाना में जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार में एक ऐसा मामला सामने आया, जो सीधे तौर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा उठाए गए गुंडा बैंक के मुद्दे को उजागर करता है।जहां एक दुकानदार सूदखोर महाजनों की प्रताड़ना से टूट चुका है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने साफ शब्दों में कहा कि बिना लाइसेंस सूदखोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरबीआई गाइडलाइन के बाहर जाकर कर्ज देना, धमकी देना या शोषण करना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित को सुरक्षा और न्याय दिलाया जाए। यह कार्रवाई साफ संकेत है कि अब जिले में गुंडा बैंक चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा और कसने वाला है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट