Date: 13/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा,हथियार के साथ दो गिरफ्तार

12/13/2025 5:09:24 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर मे 8 दिसंबर की मध्य रात्री कोजमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर कॉलोनी निबासी आशीष कुमार अपने घर से ट्रैन पकड़ने जमालपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था तभी घात लगाए अपराधियों ने गायत्री मंदिर के पास हथियार दिखाकर आशीष से रूपये और मोबाइल की लूटपाट किया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने जमालपुर थाने में की थी। मुंगेर एस पी के निर्देश पर जमालपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व मे एक बिशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस को सूचना मिली की रामपुर नहर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में अंधेरे में बैठा हुआ है पुलिस जब वहां पहुंची तो पुलिस कि गाड़ी को आता देख अपराधी भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ किया तो उसने अपना नाम शंकर तांती बताया जो छोटी दौलतपुर का रहने बाला है। शंकर तांती के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। शंकर तांती के निसान देहि पर अभिषेक राज उर्फ गोबिंद पेसर बिजय प्रसाद तांती छोटी दौलतपुर निबासी को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने लूट कांड मे अपनी सांलिप्ता स्वीकार किया है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट