Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

29 एवं 30 अक्टूबर को उपायुक्त ने दी अर्थक्विक से संबंधित दो दिवसीय मॉक अभ्यास पर तैयारियों का निर्देश 
 

10/6/2025 4:12:02 PM IST

130
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary  .
 
Jamtada : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने आगामी 29 एवं 30 अक्टूबर 2025 को एनडीआरएफ 9 वीं वाहिनी की टीम के द्वारा जामताड़ा में जिला स्तर पर अर्थक्विक से संबंधित दो दिवसीय मॉक अभ्यास के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त ने कहा कि सहायक कमांडेंट/ प्रशिक्षण वास्ते  कमांडेंट, 9वीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्राप्त सूचनानुसार बल मुख्यालय, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) नई दिल्ली के निर्देशानुसार इस वाहिनी की टीम द्वारा जिला जामताड़ा में माह अक्टूबर, 2025 के अंतिम सप्ताह में अर्थक्विक (EARTHQUAKE) से संबंधित जिला स्तर पर 02 (दो) दिवसीय मॉक अभ्यास का आयोजन हेतु अनुरोध की गई है।इस आलोक में उन्होंने जामताड़ा जिले में अर्थक्विक (EARTHQUAKE) से संबंधित जिला स्तर पर समाहरणालय, जामताड़ा स्थित  एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में दो दिवसीय (तिथि 29.10.2025 एवं 30.10.2025) को मॉक अभ्यास को सफल संचालन एवं सभी आवश्यक तैयारी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया है। इसके अलावा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जामताड़ा/नगर परिषद, मिहिजाम एवं सिविल सर्जन को इस संबंध में प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट