Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, पारदर्शी एवं स्वतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने पर हुई चर्चा

10/8/2025 11:02:05 AM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - vikash 
 
Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय और अंतरजिला प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक यूसीआईएल भवन, जादूगोड़ा में आयोजित हुई। बैठक में विधानसभा उपचुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया गया। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने, वाहनों की सघन जांच, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी तथा सीमा चौकियों पर संयुक्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला सीमा से अवैध शराब, नगदी, ड्रग्स, उपहार सामग्री आदि के परिवहन पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चलाने, एफएसटी/एसएसटी टीमों को सक्रिय रखने तथा चेकपोस्टों पर 24×7 निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां नीतीश कुमार सिंह, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, एसपी सरायकेला-खरसावां मुकेश लुणायत, रूरल एसपी पूर्वी सिंहभूम ऋषभ गर्ग, पुलिस अधीक्षक रेल, टाटानगर समेत सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और ओडिशा के मयूरभंज जिलों के डीसी, एसपी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट