Date: 28/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के चुनावी मैसम में शंकराचार्य ने भाजपा और कांग्रेस पर किया बयानी हमला

10/11/2025 3:18:13 PM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jahanabad : शंकराचार्य मुक्तेश्वरानंद स्वामी जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वह बिहार में दौरे पर हैं और बिहार के चुनाव को लेकर वह प्रत्येक विधानसभा में प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा कोई दल नहीं है ना संगठन है, मेरा समर्थन नामांकन में बैध प्रत्याशी को दिया जाएगा। जहानाबाद में शंकराचार्य मुक्तेश्वरानंद स्वामी ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी एवं भाजपा के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने सिर्फ वोट लेकर उसका दुरुपयोग किया है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है और राहुल गांधी कहां है मुझे पता नहीं है। अगर बिहार एवं बिहारी से उनका लगाव रहता तो वे बिहार में रहते लेकिन फिलहाल वे बाहर में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौमाता की जो सेवा करेगा, जो गौहत्या रुकवाएगा, वही बिहार में राज करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में सभी सीटों पर मैं अपने प्रत्याशी को समर्थन दूंगा। इसके लिए नामांकन के बाद, जब उनका नामांकन वैध हो जाएगा, तब मैं प्रत्याशियों की घोषणा करूंगा। उन्होंने साफ तौर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे बड़े प्रदेश भारत का उत्तर प्रदेश है जहां गौ माता की हत्या सर्वाधिक होती है लेकिन गौ रक्षक वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है, वह भी इस पर लगाम नहीं लगा रहे हैं। उनके ही पार्टी के एक विधायक गौ मांस का बड़ा कारोबारी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा की गौ माता का सेवा करने वाले प्रत्याशी को मैं अपना समर्थन दूंगा और मुझे विश्वास है कि वह चुनाव जीतकर इस दिशा में पहल करेगा। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट