Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गहराता जा रहा है BBMKU  में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से आजसू का विवाद 

10/11/2025 8:04:06 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और आजसू छात्र संघ (AJSU) के बीच गहरा विवाद उत्पन्न हो गया है। आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज, 11 अक्टूबर 2025 को, कुलपति समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन वार्ता विफल रही। इसके बाद छात्र संघ ने आगामी 15 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारियों की 'शव यात्रा' निकालकर आंदोलन करने की घोषणा कर दी है।
 
प्रमुख विरोध बिंदु एवं घटनाक्रम :
 
आजसू छात्र संघ ने आरोप लगाया है कि झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) के परिणाम घोषित किए बिना पीएचडी में नामांकन प्रक्रिया शुरू करना स्थानीय छात्रों को पीएचडी नामांकन से वंचित रखने की एक सोची-समझी साजिश है।
 
 * मूल मांग: 27 सितंबर को लिखित रूप में विरोध जताते हुए आजसू ने मांग की थी कि जब तक JET की परीक्षा और उसके परिणाम नहीं आ जाते, तब तक पीएचडी नामांकन पर रोक लगाई जाए।
 
 * आवेदन शुल्क का विरोध: छात्र संघ ने ओबीसी के लिए ₹1000 और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹500 के आवेदन शुल्क का भी विरोध किया और ओबीसी श्रेणी के लिए शुल्क घटाने की मांग की थी।
 
 * प्रशासन का आश्वासन: 04 अक्टूबर को हुई पिछली वार्ता में, विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो दिनों के भीतर आवश्यक बैठक करके निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।
 
 * आंदोलन का कारण: आज, 11 अक्टूबर को, विश्वविद्यालय प्रशासन का निर्णय जानने के लिए प्रतिनिधिमंडल मिला, लेकिन प्रशासन पीएचडी नामांकन प्रक्रिया रोकने के पक्ष में नहीं है। इसे स्थानीय छात्रों के हितों के विपरीत मानते हुए आजसू छात्र संघ ने तत्काल आंदोलन की घोषणा कर दी।
 
क्या कहा प्रदेश महासचिव ने : 
प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "विश्वविद्यालय प्रशासन में कुछ ऐसे अधिकारी शामिल हैं जो निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए नीति-नियम बनाते और कार्य करते हैं, जबकि सर्व जन के हित की बात आने पर वे मौन हो जाते हैं।" महतो ने आगे कहा कि, "यह पीएचडी नामांकन प्रक्रिया भी एक सोची-समझी प्रायोजित प्रक्रिया है। यह समान अवसर के अधिकार का भी घोर हनन है, जिसके तहत स्थानीय छात्रों को अवसर से वंचित किया जा रहा है। इसमें अपने किसी चहेते का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए JET परीक्षा से पूर्व स्थानीय छात्रों के हितों को नजरअंदाज करते हुए नामांकन प्रक्रिया जारी रखी जा रही है।"
 
ये छात्र नेता रहें मौजूद :
 
इस दौरान आजसू छात्र संघ के छात्र नेता विक्की कुमार, विवेक महतो, रौनक राज, बंटी हरी, सुमित सरदार, आकाश महतो, सुदामा महतो, कीर्तिचन्द गोप आदि मौजूद थे।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क