Date: 16/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जामताड़ा नियोजनालय की ओर से 17 को  रोजगार मेला, 11 नियोजकों  की होगी जुटान   

10/15/2025 6:19:25 PM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Jamtada : जामताड़ा नियोजनालय में आगामी 17 अक्टूबर 2025 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जामताड़ा में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 11 नियोजक भाग लेंगे। रोजगार मेला में 8वीं से लेकर मेडिकल डिग्री तक के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रोजगार मेले के दौरान 11 नियोजकों के द्वारा जीएनएम, सिक्यॉरिटी गार्ड, सिक्यॉरिटी सुपरवाइजर, एरिया मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, हेल्पर, फैक्ट्री हेल्पर, वेयरहाउस हेल्पर, सीएनसी/वीएमसी ऑपरेटर, अप्रेंटिस ट्रेनी, गार्ड/सेल्स एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, डॉक्टर रेडियोलॉजिस्ट, गाइनोकोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन के करीब 560 पदों पर चयन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से जो पूर्व से किसी भी नियोजनालय में निबंधित नहीं हैं, वे जिला नियोजनालय में अथवा झार नियोजन वेबसाइट पर अपना निबंधन कराते हुए रोजगार मेला में नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति आदि एवं बायोडाटा/फोटो के साथ 17 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए रिक्ति की शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा युवा इसमें भाग लें एवं रोजगार मेला को सफल बनाएं।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट