Date: 19/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहरीले साँपो की निकली अनोखी शोभा यात्रा, हजारों लोगों ने लिया भाग

10/19/2025

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana Singh
Jamshedpur :पोटका के शंकरदा में कलश यात्रा के साथ जहरीले साँपो का भव्य झापान यात्रा का हुआ आयोजन। शोभा यात्रा में आसपास के हजारों लोगों ने लिया भाग। सांपों की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना को लेकर पोटका के शंकरदा में कलश यात्रा के साथ जहरीले सांपों का ओझा गुनियों द्वारा भव्य झापान यात्रा का आयोजन किया गया, वहीं नदी से विधि-विधान के साथ कलश में जल भरकर जहरीले नाग सांपों को पुरुलिया से आए ओझा गुनियों द्वारा सांपों का खेल जिसे झापान शोभायात्रा भी कहा जाता है। इसमें पुरलिया के तीन ओझा गुनियों द्वारा जहरीले सांपों को लेकर रथ में चढ़कर इन विषैले सांपों का खेल दिखाए हैं। पूर्व जिला परिषद करुणामई मंडल एवं पूजा कमेटियों के सदस्यों का कहना है कि सैकड़ो वर्ष से इस तरह माँ मनसा की पूजा अर्चना बड़े ही भव्य तरीके से की जाती है यहां पूरे गांव में आधा दर्जन से ज्यादा मूर्ति स्थापित कर मां मनसा की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम के साथ की जाती है भक्तों का ऐसा मानना है की मां मनसा की पूजा अर्चना भक्ति भाव के साथ करने से सभी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है साथ ही साथ जब से मां मनसा की पूजा अर्चना गांव में होती आ रही है तब से आज तक सर्पदंस से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है जिसको ईश्वरीय कृपा मानकर लोग बड़े ही भक्ति भाव से सांपों की देवी की पूजा अर्चना भक्ति भावना के साथ लोग कर रहे हैं।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट