Date: 22/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस संस्मरण दिवस पर नम आंखों से दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
 

10/21/2025 12:27:49 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया। पुलिस केंद्र में आयोजित समारोह में झारखंड सहित पूरे देश में देश की सुरक्षा के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए उन पुलिसकर्मियों की याद में सबसे पहले शोक परेड का आयोजन किया गया। इसके बाद दो मिनट का मौन रख शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। इसके बाद समारोह में उपस्थित तमाम पुलिसकर्मियों ने शहीद स्मारक पर एक-एक कर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान शहीद की पत्नियों और उनके परिजनों को पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया। बता दें कि हर वर्ष 21 अक्तूबर के दिन देश में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। जिसमें पुलिस विभाग के द्वारा अपने कर्तव्यों के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है। कार्यक्रम में विशेष रूप से धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी समेत जिले के तमाम डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क