Date: 22/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इलॉक्ट्रीनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखो का नुकसान... 

10/21/2025 12:45:21 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara :आरा नगर थाना क्षेत्र के महादेवा रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलकर राख हो गई। धुएं के घने बादल आसमान तक उठने लगे और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह दुकान इलाके की एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक शॉप थी, जहाँ त्योहार को देखते हुए भारी मात्रा में नया स्टॉक भरा गया था टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, इन्वर्टर और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों से दुकान पूरी तरह भरी थी। लेकिन एक चिंगारी ने सबकुछ पलभर में खत्म कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग इतनी तेज़ी से फैली कि दुकान के अंदर रखा हर एक सामान जलता चला गया। लोग बाल्टी और पाइप से पानी डालते रहे, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि उसे काबू में लाना आसान नहीं था। कुछ ही देर में मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ पहुँच गईं, और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट