Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कड़ी सुरक्षा के बीच जहानाबाद  के तीनों विधानसभा क्षेत्र की स्कूटनी सम्पन्न 
 

10/21/2025 12:27:49 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
 Jahanabad  : जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र का आज स्कूटनी का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी राहुल कुमार के नामांकन रद्द होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसे लेकर पूरे जिले में हलचल मची रही। हर लोग एक दूसरे से यह पूछते नजर आए की यह सोशल मीडिया पर चल रही वायरल खबर सही है या गलत। लेकिन जैसे ही निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा के द्वारा यह बताया गया कि महागठबंधन के प्रत्याशी राहुल कुमार का नामांकन स्कूटनी में वैद्ध पाया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली । कुछ देर के बाद सोशल मीडिया पर यह भी खबर चली कि  जनसुराज के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अभीराम शर्मा का नामांकन पत्र रिजेक्ट कर दिया गया लेकिन कुछ ही देर बाद उनके नामांकन पत्र को निर्वाचित पदाधिकारी ने बैध पाया ।आपको बताते चलें कि जहानाबाद जिले के घोसी, मखदुमपुर सुरक्षित एवं जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से कुल 25 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दर्ज कराई थी जिसमें 13 प्रत्याशियों का नामांकन स्क्रुटनी के दौरान वैध पाया गया जिन लोगों का नामांकन वैध पाया गया है उन प्रत्याशियों में अगले दो दिन कौन-कौन प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 
 
 
 जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट