Date: 25/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दो शादियां कीं, दोनों पत्नियों को मार डाला,मामूली विवाद पर...

10/24/2025 12:05:04 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
यह कहानी झारखंड के दुमका जिले की है, जहां एक शख्स ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. मसलिया थाना क्षेत्र के बसमता गांव में रहने वाला राखीशल बेसरा नाम का यह शख्स दो पत्नियों का कत्ल कर चुका है और दोनों हत्याओं की वजह बेहद मामूली थी. अगर पत्नी किसी बात पर ना कह देती, तो यह शख्स आगबबूला हो जाता। 
 
पहली पत्नी की हत्या के अपराध में राखीशल बेसरा करीब नौ साल तक जेल में रहा. जेल से छूटने के बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन अपनी सनक और हिंसक प्रवृत्ति नहीं छोड़ी. बुधवार की रात उसने अपनी दूसरी पत्नी बिटीनी हांसदा की भी बेरहमी से हत्या कर दी. वजह, बस इतना कि पत्नी ने उसके साथ काली पूजा का मेला घूमने जाने से इनकार कर दिया था। 
 
कुल्हाड़ी से वारकर पत्नी की हत्या
घटना के दिन राखीशल बेसरा शराब के नशे में था. उसने पत्नी बिटीनी से मेला चलने की जिद की, लेकिन जब पत्नी ने इंकार किया तो वह आपा खो बैठा. गुस्से में उसने घर में रखी धारदार कुल्हाड़ी उठाई और बिटीनी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. वह तब तक वार करता रहा जब तक पत्नी ने दम नहीं तोड़ दिया. हत्या के बाद आरोपी भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दे दी.
 
सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों के मुताबिक, राखीशल पहले भी अपनी पहली पत्नी की हत्या कर चुका था. उस समय भी मामला घरेलू विवाद से जुड़ा था. उस हत्या के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जहां उसने लगभग नौ साल की सजा काटी। 
 
शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था
जेल से छूटने के बाद ऐसा लगा कि शायद वह सुधर गया होगा, लेकिन उसकी सनक फिर उजागर हो गई. दूसरी पत्नी के साथ मामूली बात पर हुए झगड़े ने एक और निर्दोष जान ले ली. स्थानीय लोगों का कहना है कि राखीशल अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था और उसे प्रताड़ित भी करता था.
 
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली है. बसमता गांव में लोग अब भी दहशत और आक्रोश में हैं। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क